संदेश

चित्र
अखिल भारत हिन्दू महासभा, भारत का एक राजनीतिक दल और हिन्दू राष्ट्रवादी संगठन है.  इसकी स्थापना साल 1915 में हुई थी.   मदन मोहन मालवीय और लाला लाजपत राय ने इसकी स्थापना की थी.   साल 1933 में यह एक राजनीतिक पार्टी बनी.   विनायक दामोदर सावरकर इसके अध्यक्ष रहे.   केशव बलीराम हेडगेवार इसके उपसभापति रहे। बालकृष्ण शिवराम मुंजे हिन्दू महासभा के सदस्य थे। वे सन १९२७-२८ में अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बनवाने में इनका बहुत योगदान था। संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के वे राजनितिक गुरु थे. 1930  के दशक में, विनायक दामोदर सावरकर के नेतृत्व में यह एक विशिष्ट पार्टी के रूप में उभरी,  उन्होंने हिंदुत्व को विकसित किया .
यहां पर कुछ नहीं है!